जानिए कब से शुरू होगी हज यात्रा की उड़ानों?
मुकद्दस हज यात्रा की उड़ानों का सिलसिला 14 जुलाई से राजधानी लखनऊ सहित देश के कई इलाकों से शुरू हो जाएगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज यात्रियों की उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रदेश के हज यात्री राजधनी लखनऊ के अलावा नई दिल्ली और वाराणसी एम्बारकेशन प्वाइंट से हज यात्रा के लिए रवाना होते हैं।
हज कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक लखनऊ और वाराणसी से उड़ानों का सिलसिला 14 जुलाई से आरम्भ होगा। दिल्ली से हज यात्रियों की आखिरी उड़ान 28 जुलार्ई को रवाना होगी, जबकि लखनऊ से हज यात्रियों की आखिरी उड़ान 29 जुलाई को रवाना होगी। इसी तरह वाराणसी से हज यात्रियों की पहली उड़ान 20 जुलाई को रवाना होगी और आखिरी उड़ान 29 जुलाई को रवाना होगी।
प्रदेश के हज यात्री लखनऊ, दिल्ली और वाराणसी से मदीने रवाना होंगे, जबकि हज यात्रियों की वापसी जेद्दा से होगी। हज यात्रियों की वापसी का सिलसिला दिल्ली और लखनऊ में 27 अगस्त से आरम्भ होकर 11 सितम्बर तक जारी रहेगा, जबकि वाराणसी में हज यात्रियों का पहला काफिला 8 सितम्बर को वतन वापसी करेगा। वाराणसी में हज यात्रियों की आखिरी उड़ान 16 सितम्बर को हज यात्रियों को लेकर वतन पहुंचेगी।