मज़हबी शख्सियत मौलाना महमूदुल हसन खां का हुआ इंतेक़ाल, आखरी रसूमात कल सुबह
हिंदुस्तान की मशहूर और मारूफ मज़हबी शख्सियत मौलाना महमूदुल हसन खां का आज इंतेक़ाल हो गया है। उनकी आखिरी रुसूमात कल सुबह 10 बजे उनके आबाई वतन सुल्तानपुर के अमहट में अदा की जाएगी।
मौलाना महमूदुल हसन लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में 25 मार्च से ज़ेरे इलाज थे। आज तक़रीबन एक बजे उन्होंने आखरी सांस ली और अपने माबूद हक़ीक़ी से जा मिले।
मौलाना मरहूम हरदोई के पिहानी स्थित मदरसे और जौनपुर के मदरसे नासिरिया में प्रिंसिपल रहे हैं। इस्लाहे मुआशरा में आपकी ख़िदमात रही हैं जौनपुर में इमामे जुमा थे। आपके खुतबे में समाज की इस्लाह और हालाते हाज़रा का ज़िक्र ज़रूर होता था।
मौलाना महमूदुल हसन के इंतेक़ाल पर मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी, मौलाना हसनैन करारवी, मौलाना सईदुल हसन ,मौलाना हसनैन बाकरी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी ख़िदमात का एतराफ़ करते हुए उनके परिवार से ताज़ियत पेश की है।